ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बिल वसूली तत्काल रोकी जाए
संघ दीप घुगरे की मांग, अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी
लोणी टाकली/दि. 22 – बिजली वितरण कंपनी की ओर से फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, परिश्रमी कामगार किसान खेत मजदूर से सख्ती करके बिजली बिल वसूली मुहीम चलाई जा रही है. बिल न भरनेवाले लोगों के बिजली कनेक्शन तोडने का काम बिजली वितरण कंपनी कर रही है. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको की आर्थिक स्थिति दयनीय है. जिसके कारण बिजली बिल भरने के लिए नागरिको के पास पैसे नहीं है. यह समस्या जानकर बिजली वितरण कंपनी द्वारा सख्ती की वसूली व बिजली कनेक्शन तोडने का काम तत्काल रोका जाए. ऐसी मांग पत्रकार तथा वंचित बहुजन आघाडी के युवानेता संघ दीप घुगरे ने की है. कोरोना महामारी के समय सभी ओर लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद किए गये थे. ग्रामीण क्षेत्र का उदर निर्वाह करने के लिए बडी मशक्कत करनी पडती है. उसमें भी बिजली वितरण कंपनी ने अनाप शनाप बिल देने से नागरिक परेशान हो गये है. बकाया बिल भरने के लिए पैसे कहां से लाए. ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. आधा बिल भरने पर बडनेरा कार्यालय के अधिकारी बेकार बेकार बोलते है. जिसके कारण बिजली ग्राहको में तीव्र नाराजगी व्यक्त है. शहरी क्षेत्र में उद्योजको के लिए बडे अधिकारी, राजनीतिक मंडली इनके पास बडी रकम बकाया होने पर संबंधित अधिकारी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है. अत: ग्रामीण क्षेत्र की जनता से छल करना तत्काल रोका जाए अन्यथा इसके खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा.