विदर्भ

बिजली मिटर रिडिंग करने वाली 47 एजेंसिया हटाई

8 एजेंसी काली सूची में : महावितरण की बडी कार्रवाई

नागपुर/ दि.18 – जानबुझकर हेतु पूर्ति के लिए गलत रिडिंग लेकर हेराफेरी किये जाने की बात उजागर होने पर राज्य के करीब 47 मिटर रिडिंग एजेंसी को महावितरण ने हटा दिया. इसमें से 8 एजेंसियों को काली सूची में डाल दिया. इस कार्रवाई से मीटर रिडिंग के बारे में ग्राहकों की शिकायत में भारी कमी आयी है. राजस्व में भी वृध्दि होने का दावा महावितरण ने किया है. विशेष बात यह है कि राज्य के 30 प्रतिशत मिटर रिडिंग त्रुटी पूर्वक रहने की बात सामने आयी थी.
राज्य के करीब 2 करोड, 15 लाख लघुदाब ग्राहकों के मिटर रिडिंग ठेका पध्दति से एजेंसी व्दारा की जा ती है. बिजली मिटर रिडिंग के बारे में नागरिकों की शिकायत थी. इस एजेंसी ने निकाली मिटर रिडिंग की फोटो जांच पडताल करने के लिए मुख्यालय में इससे पहले ही स्वतंत्र कक्ष स्थापित किया गया है. इस कक्ष ने की पडताल में मिटर रिडिंग की फोटो अस्पष्ट रहने, फोटो व प्रत्यक्ष रिडिंग में काफी फर्क होने, इसी तरह रिडिंग न लेते हुए हेतु पूर्ति के लिए लेखा जोखा देने आदि प्रकार दिखाई दिये. इसके अनुसार संबंधित रिडिंग एजेंसी के काम में सुधार लाने की प्रक्रिया शुरु है. परंतु लापरवाही बरतने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी श्रृंखला में वह कार्रवाई की गई.

Back to top button