आंदोलन की चेतावनी देते ही विद्युत समस्या हुई हल
सरपंच मंगले ने दी थी प्रहार स्टाईल में आंदोलन की चेतावनी
कसबेगव्हाण/दि.22- कसबेगव्हाण सहित आसपास के 28 गांवों की खेती और अन्य बातों के लिए लगने वाली बिजली के अनेक प्रश्न निर्माण हुए थे. महावितरण के अभियंता, ठेकेदार द्वारा इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा टालमटोल किया जा रहा था. आखिरकार कसबेगव्हाण के सरपंच शशिकांत मंगले द्वारा आंदोलन की चेतावनी देते ही महावितरण की नींद खुल गई.
आंधी-तूफान व अन्य चिल्लर बातों के नाम पर टालमटोल करने वाले महावितरण को सरपंच शशिकांत मंगले ने वस्तुस्थिति बताई. जिसके चलते महावितरण की ओर से गंभीर दखल ली गई. सरपंच शशिकांत मंगले ने बार-बार कार्यकारी अभियंता शुंगारे व उप अभियंता नंदवंशी से इसके लिए मांग की थी. इस समय आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के पश्चात ब्रेकर, सीटी, देखभाल दुरुस्ती के काम को गति दी गई. जिसके चलते कबसे गव्हाण की बिजली की समस्या हल होने का मार्ग सुकर हो गया है. सरपंच शशिकांत मंगले के काम की पद्धति पर सभी स्तर पर आनंद व्यक्त किया जा रहा है.