विदर्भ

विदर्भ में 6 माह दौरान 1,464 स्थानों पर बिजली चोरी

नागपुर/दि.13– महावितरण के नागपुर प्रादेशिक विभाग अंतर्गत रहने वाले सुरक्षा व अमल बजावणी विभाग ने अप्रैल से सितंबर माह के दौरान विदर्भ के 11 जिलों में कुल 5,339 विद्युत कनेक्शनों की जांच पडताल करते हुए 1,464 ग्राहकों के यहां 10.70 करोड रुपयों की बिजली चोरी उजागर की है. इसके साथ ही 1,293 मामलों में 25.50 करोड रुपए की बिजली को लेकर अनियमितता को उजागर किया है. इन सभी मामलों में संबंधित विद्युत ग्राहकों पर बिजली चोरी की ऐवज में निर्धारित 36.28 करोड रुपए का शुल्क तथा दंड के तौर पर 23.52 करोड रुपए की रकम वसूल की गई.

इसके अलावा बिजली चोरी की एवज में दंड व शुल्क की रकम अदा करने से मना करने वाले 155 विद्युत ग्राहकों के खिलाफ विविध पुलिस थानों में विद्युत चोरी के मामले दर्ज किए गए. इस संदर्भ में महावितरण का कहना रहा कि, विद्युत वितरण हानि व विद्युत चोरी की वजह से महावितरण को बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान होता है. जिसे टालने हेतु कार्यकारी संचालक (सुरक्षा व अमल बजावणी, मुंबई) के अंतर्गत नागपुर प्रादेशिक विभाग में उपसंचालक की देखरेख के तहत विद्युत चोरी के मामलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button