विदर्भ

शालाओं में ऑनलाइन प्रवेश दिए जाने पर दिया जा रहा जोर

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के पालक दे रहे उत्स्फूर्त प्रतिसाद

मोर्शी/दि.26 – अपनी शालाओं में नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने करवाने हेतु कुछ शालाओं को छोडकर लगभग सभी शालाओं के शिक्षक व कर्मचारी घर-घर पहुंचकर विद्यार्थियों के पालकों से आज संपर्क कर विद्यार्थियों को अपनी शालाओं में प्रवेश देने हेतु प्रयास करते है. किंतु इस साल कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्बारा संपूर्ण जिलेभर में कडा लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के चलते तहसील की सभी शालाएं व महाविद्यालय बंद है.
कक्षा 5 से 8 में नए विद्यार्थियों को किस प्रकार प्रवेश दिया जाए यह प्रश्न शालाओं के सामने उपस्थित हो रहा है. तहसील की नामांकित शालाओं में अपने पाल्यों को किस प्रकार प्रवेश दिया जाए यह प्रश्न पालकों में भी उपस्थित हो रहा था. तहसील की अनेक शालाओं में विद्यार्थी व पालकों तथा शिक्षकों की सुरक्षा की दृष्टि से अनेक शालाओं ने अपनी शालाओं की लिंक तैयार कर ऑनलाइन प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. मोर्शी स्थित शिवाजी शाला के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने बताया कि शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दे रहे है.

Related Articles

Back to top button