विदर्भ

संगठन को मजबूत करने के लिए दिया जा रहा जोर

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस व संगठक कोठेकर विदर्भ के दौरे पर

नागपुर/ दि.3 – विधान परिषद चुनाव की रणनीति के पश्चात अब आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की दृष्टि से पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फणडवीस तथा भाजपा के विदर्भ संगठन सचिव डॉ. उपेंद्र कोठेकर विदर्भ के दौरे पर है. दोनो ही नेता संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा कर रहे है. इस संदर्भ में उन्होंने भंडारा-गोंदिया जिला परिषद व नगरपंचायतों के चुनाव को लेकर समीक्षा की.
अकोला जिले को छोडकर सभी जिलो में नगरपंचायतों के चुनाव होने जा रहे है. उसके पश्चात मनपा व जिला परिषदों के चुनाव होंगे स्थानीय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. नागपुर, चंद्रपुर व अमरावती ग्रामीण, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, गडचिरोली, भंडारा, गोंदिया यहां पर बैठक ली गई. विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने तटबंदी की. जिसमें चंद्रशेखर बावनकुले के समर्थन में 300 से अधिक समर्थकों को बाहर भिजवाया गया.

Back to top button