
नागपुर/दि 7– एक आीटी कंपनी के कर्मचारी ने फर्जी ग्राहक तैयार कर रिफंड का बडा घोटाला किया. सात कर्मचारियों ने मिलकर कंपनी को 4.83 करोड रुपे का चुना लगाया. बेलतरोडी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
मिहान हेक्जावेअर टेक्नालॉजीज लि. कंपनी के कर्मचारियों ने यह जालसाजी का रैकेट शुरू किया था. आरोपियों के नाम एनआयटी कॉलोनी निवासी जयंत समीर दास, मॉडेल मिल चौक निवासी आदित्य वसंत डोंगरे, भाग्यश्री ले-आऊट त्रिमूर्ति नगर निवासी पियुष सोणारी, बाईरपुरा मस्कासाथ निवासी मुकेश कुमार, स्नेहदीप कॉलोनी निवासीपवन प्रल्हाद चचाने, गोपालनगर निवासी अजिंक्य प्रदीप मेश्राम और महात्मा फुले निवासी सुरेंद्रकुमार हरिराम आगासे है. कंपनी यह ई-कॉमर्स क्षेत्र में काम करती है और ग्र3हको को विविध सेवा देती है. ग्राहको की समस्या रही तो कंपनी के कर्मचारी शिकायत का निवारण करते है. यदि ग्राहको कीे ऑनलाईन खरीदी की वस्तु बाबत शिकायत रही तो वह वस्तु वापिस बुलाकर रकम रिफंड की जाती है. आरोपियों ने 29 दिसंबर 2023 से 27 फरवरी 2025 तक फर्जी ग्राहक तैयार किए. इन फर्जी ग्र3हकों की आईडी से ऑनलाईन शिकायत की और रिफंड की प्रक्रिया की. लेकिन डिलीवरी हुई वस्तु वापिस नहीं ली. इस तरीके से आरोपियों ने 4.83 करोड रुपए का घोटाला किया. कंपनी क्वॉलिटी टीम को डेटा जांच में इस घोटाले का पता चला.