मुख्य समाचारविदर्भ

निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के कर्मचारियों को मिलेगी सातवे वेतन आयोग की बकाया रकम

नागपुर/दि.07– निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग की बकाया रकम जल्द ही राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. इस आशय का आश्वासन राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा दिया गया. विदर्भ अनऐडेड इंजिनियरिंग कॉलेजेस मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मंत्री पाटिल के समक्ष यह मुद्दा रखा गया था. जिसके बाद निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा करने हेतु 1 मार्च को एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अभियांत्रिकी के साथ ही फार्मसी एमबीए व आर्किटेक्चर महाविद्यालयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इन सभी प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में मंत्री चंद्रकांत पाटील ने जल्द ही निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग की बकाया रकम अदा करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button