विदर्भ

कोटमी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़

१३ नक्सलियों के शव किए गए बरामद

गढचिरोली/दि.२१ – गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. कोटमी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई. फायरिंग थम गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 13 नक्सिलयों के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर हो सकते हैं.
गढ़चिरौली गोंडिया रेंज के आईजी संदीप पाटिल ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को शक है कि कई नक्सली अभी भी कोटमी जंगल में छिपे हो सकते हैं, इसलिए काफी अलर्ट होकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नक्सलियों ने कुछ दिनों पहले गडचिरोली जिले के एटापल्ली तालुके के गट्टा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनाइट से हमला किया था. ख़ुशकिस्मती से यह ग्रेनाइट फटा नहीं था. इस वजह से एक बड़ी अनहोनी टल गई थी. लेकिन नक्सलियों द्वारा पुलिस स्टेशन को उड़ाने की कोशिश एक बड़ी घटना मानी जाती है. इतनी बड़ी साजिश को अंजाम देने का दुस्साहस नक्सलियों में होना पुलिस बल के लिए अत्यधिक सावधान होने का अलार्म था. इस घटना के बाद यह तय था कि पुलिस द्वारा कोई बड़ा ऑपरेशन किया जाएगी. आज सुबह की घटना उसी हमले के बदले की गई एक बड़ी कार्रवाई है.

Back to top button