विदर्भ

पुलिस बंदोबस्त में हटाया अतिक्रमण

चांदूर बाजार में पालिका का काम पुलिस ने पूरा किया

चांदूर बाजार-/ दि.20  जो काम पालिका प्रशासन को करना चाहिए, वह काम पुलिस प्रशासन ने किया, जिससे पालिका की निष्क्रियता फिर एक बार उजागर हुई. सोमवार की सुबह 11.30 बजे चांदूर बाजार के थानेदार नरेंद्र पेंदोर के नेतृत्व में विनोद इंगले समेत 30 से 40 पुलिस के दल ने बाजार में पहुंचकर वहां सडक किनारे अतिक्रण कर लगाए जाने वाले हाथठेले हटाए गए. कुछ गाडी मालिक उपस्थित नहीं रहने पर उनकी सामग्री बरामद कर चेतावनी दी गई.
जयस्तंभ से किसान चौक के बीच सडक किनारे अतिक्रमण कर हाथठेलों पर दुकान लगाने के कारण वाहनों के यातायात समेत पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. इस वक्त पुलिस विभाग ने पालिका प्रशासन ने पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाना बहुत जरुरी है, ऐसा उल्लेख किया था. अतिक्रमण से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ गई थी. इसके बाद भी पालिका प्रशासन ने इस ओर धन नहीं दिया. मजबूरी में पुलिस ने यातायात सूचारु करने के लिए सडक किनारे लगी हाथगाडियां हटाने की कार्रवाई शुरु की. पालिका प्रशासन इन विक्रेताओं से रोजाना टैक्स वसूल करता है. इसके बाद भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. पुलिस विभाग व्दारा उठाए गए कदम से यह रास्ता अतिक्रमण मुक्त हुआ.

Related Articles

Back to top button