कर्जा बढने से अभियंता ने लगाई फांसी
नागपुर प्रतिनिधि/दि.27 – सिर पर कर्ज का बोझ बढने से सॉफ्टवेअर इंजीनिअर रहने वाले ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह सनसनीखेज घटना सच्चिदानंद नगर में सोमवार को तडके 5 बजे के दौरान प्रकाश में आयी. अविश नारायण शेंडे (42) यह मृतक का नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार 2017 में नागपुर सुधार प्रन्यास में रोड डिवाइडर पर पेड लगाने के लिए निविदा निकाली थी. अविश व उसके मित्रों ने ठेका लेने के लिए अर्जी की. अविश ने बैंक में फ्लैट गिरवी रखा. यह रकम नागपुर सुधार प्रन्यास के पास जमा की. उन्हें ठेका नहीं मिला. ठेका न मिलने से जमा की हुई रकम वापस करने अविश ने नासुप्र के पास अर्जी की. अधिकारियों ने उन्हें रकम देने के लिए टालमटोल किया. इसी बीच कुछ दिन पहले फ्लैट की निलामी के लिए बैंक ने उन्हें नोटीस भेजी. फ्लैट की निलामी होने से अविश तनाव में रहने लगा. रविवार रात उन्होंने छत के टीन के शेड को वायर बांधकर फांसी लगाई. सोमवार को तडके रिश्तेदारों को वे फांसी पर लटके दिखाई दिये. घटना की जानकारी मिलते ही हुडकेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. अविश के पीछे पत्नी व दो संतान है.