दीपाली चव्हाण मामले में मनुष्यवध का अपराध दर्ज करें
विधायक Devendra Bhuyar की मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मांग
वरुड/दि.30 – हरिसाल की वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण का शारीरिक, मानसिक छल कर व उन्हें प्रशासकीय व आर्थिक तकलीफ देकर आत्महत्या के लिये प्रवृत्त करने के मामले में उपवनसंरक्षक, गुगामल वन्यजीव विभाग विनोद शिवकुमार व वरिष्ठ अधिकारी पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दाखल करने व उन्हें कड़ी सजा देने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की है.
अमरावती जिले की वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण ने गत 25 मार्च को हरिसाल के शासकीय निवास स्थान पर सर्विस रिवॉल्वर से स्वयं पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस समय उन्होंने चार पन्नों के सुसाईड नोट में संबंधित विभाग के उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार ने आत्महत्या के लिये प्रेरित किये जाने की बात स्पष्ट कही. सुसाईड नोट में आरएफओ दीपाली चव्हाण को लगातार अपमानास्पद बर्ताव देने, उनका मानसिक, शारीरिक छल करने के साथ ही उनका आर्थिक नुकसान करने की बात स्पष्ट लिखी है. इस कारण उन पर तत्काल सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने व वरिष्ठ अधिकारी रेड्डी पर भी कार्रवाई कर कड़ी सजा देने व उन्हें शासन सेवा से मुक्त करने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ से की है.