नागपुर/दि.1– भाजपा ने सत्ता में आने से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इपीएस-95 पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य कई आश्वासनों की खैरात बांटी थी. परंतु अब इसकी ओर अनदेखी की जा रही है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा व मित्रदलों के खिलाफ मतदान किया जाएगा, ऐसी घोषणा सेवानिवृत्त कर्मचारी (1995) समन्वय समिति के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठक द्वारा की गई है.
इस संदर्भ में बताया गया कि, विगत चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा नागपुर में जगह-जगह पर ईपीएस-95 पेंशन योजना व सेवानिवृत्त पेंशनधारकों की सभाएं ली गई. जिसमें आश्वासन दिया है कि, भाजपा की केंद्र में सरकार बनने पर ईपीएस-95 के कानून में दुरुस्ती कर 90 दिन के भीतर भगतसिंह कोश्यारी समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और 5 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी. इस आश्वासन पर भरोसा करते हुए सभी सेवानिवृत्तों ने भाजपा का प्रचार किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए भाजपा की सरकार बनवाई, लेकिन सरकार बन जाने के बाद और भाजपा द्वारा सेवानिवृत्तों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इससे उलट बुजुर्गों हेतु रेलयात्रा शुल्क में सहुलियत को बंद कर दिया गया. तथा सावधि जमा निवेश पर ब्याज दर भी घटा दी गई. जिससे सेवानिवृत्तों व बुजुर्गों को आर्थिक समस्या व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसके साथ ही पाठक ने यह आरोप भी लगाया कि, एक ओर तो केंद्र सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी सहित अन्य उद्योजकों के हजारों-करोडों रुपयों के कर्ज माफ कर दिये. वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्तों की भविष्य निर्वाह निधि पर कैची चला दी गइ