विदर्भ

पचांयत समिति में दिव्यांग कक्ष स्थापित करें

राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ की मांग

मोर्शी/दि.23– राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ तहसील शाखा मोर्शी की ओर से जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख के नेतृत्व में उज्वल निचित, योगेश माने, बुध्दीमान नागदिवे, दिलीप वसु आदि का समावेश रहनेवाले शिष्टमंडल ने मोर्शी पंचयात समिति के गुट विकास अधिकारी उज्वला ढोले के कक्ष में जाकर भेट ली व पंचायत समिति की नई इमारत में दिव्यांग कक्ष स्थापित कर दिव्यांगों की शिकायत के लिए स्वतंत्र दिव्यांग कक्ष, शिकायत निवारण अधिकारी के नाम व दिव्यांगों की अन्य जानकारी संबंध में फलक दर्शनी भाग में लगाए जाए. ऐसी मांग राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ ने मोर्शी पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी से की है.

महाराष्ट्र शासन के ग्राम विकास विभाग शासन निर्णय इस नुसार तहसील स्तर पर गुट विकास अधिकारी ने दिव्यांग व्यक्ति अधिनियम धारा 23 के अनुसार शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में घोषित किया है. ग्रामीण स्तर पर तथा तहसील स्तर पर दिव्यांग की शिकायत निवारण करने के लिए संबंधित पंचायत समिति के गुट विकास अधिकरी करेंगे. दर्ज की गई शिकायत पर 30 दिन में कार्रवाई करे. इस समस्या का निराकरण न किए जाने पर जिलास्तर पर गठित की गई शिकायत निवारण समिति के पास अपील कर सकते है. दिव्यांगोें की प्राप्त होनेवाली शिकायत के लिए पंचायत समिति स्तर पर स्वंतत्र पंजीयन कक्ष रखा जाए. दिव्यांग कक्ष स्थापित किया जाए. ऐसा शासन निर्णय व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पत्र में दर्ज है.

Related Articles

Back to top button