विदर्भ

हर दो सेकंड में एक को होता है ब्रेन स्ट्रोक

विश्वभर में अक्तूबर के अंत में चलाया जाता है ब्रेन स्ट्रोक जागृति सप्ताह

नागपुर प्रतिनिधि/दि.३१ – हर दो सेकंद में एक व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक होता है. ६० फीसदी मरीजों की इससे मौत होती है. जबकि ३० फीसदी मरीजों को विकलांगता का सामना करना पड़ता है.
देश में १० में से एक भारतीय नागरिक अपनी उम्र पड़ाव के ७५ वर्ष तक कैंसर की देहलीज पर पहुंचता है. सैकड़ा सात लोगों की इससे मौत होती है. कैंसर के कुल प्रकारों मेें ३३ प्रतिशत लोगों की कान, गर्दन और सिर के कैंसर से अचानक मौत हो जाती है. दुनिया में हर साल कम से कम दो लाख बच्चे ब्रेन ट्यूमर के शिकार होते है. हर मिनिट में ६ लोगों को स्ट्रोक होता है. स्ट्रोक बचाया जा सकता है. इसक लिए जीवन शैली में बदलाव करके पूरी तरह से ध्यान रखा जाए तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है, ऐसा आरोक्य मंत्र स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने दिया है. मेंदू से निकली बीमारी पर जागृत होने के लिए दूनियाभर में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह ब्रेन स्ट्रोक जागृति सप्ताह के रूप में मनाया जाता है.

Back to top button