विदर्भ

परतवाडा़ से धारणी मार्ग पर दुर्घटना का प्रमाण बढ़ा

खस्ताहाल मार्ग बना जानलेवा, शिकायत करने के बाद भी लोनिवि सुस्त

धारणी / दि. १५– परतवाड़ा-धारणी मार्ग पर आए दिन दुर्घटना हो रही है. सार्वजनिक लोकनिर्माण उपविभाग धारणी व चिखलदरा अंतर्गत आनेवाले इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे पडने से यहां पर दुर्घटना की श्रृंखला शुरु है. कुछ दिन पूर्व ही परतवाड़ा-धारणी मार्ग पर हुए हादसे में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. मार्ग से गुजरते समय इन शिक्षकों की गाडी गड्ढे में से उछलने से दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दोनो शिक्षकों के सिर पर गहरी चोट आयी. उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेलघाट के खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत करने की ओर सार्वजनिक लोकनिर्माण उपविभाग धारणी व चिखलदरा के उपअभियंता और उनके शाखा अभियंताओं को सड़क की मरम्मत करने की सुध नहीं, ऐसी गंभीर स्थिति है. जबकि परतवाड़ा-धारणी मार्ग आदिवासी क्षेत्र का मुख्य और महत्वपूर्ण मार्ग है. इस मार्ग से बीमार बालक, गर्भवति माता व अन्य मरीजों को अमरावती रेफर किया जाता है. किंतु इस मार्ग की स्थिति को देखते हुए मरीज सुरक्षित रूप से अमरावती पहुंचेंगें या नहीं इस बात का भय लगा रहता है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग पर इसका कोई असर नहीं होता. इसलिए यहां के लोगों को आंदोलन के बिना कोई विकल्प नहीं रहता. लोकनिर्माण विभाग ने चिखलदरा क्षेत्र से दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया. तथा इसके आगे के मार्ग पर गिट्टी लाकर रख दी है. किंतु अब तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ. यहां पर जगह जगह गड्ढे पडे है. फिरभी इस मार्ग पर गिट्टी अथवा मुरूम डालने काम लोकनिर्माण विभाग ने नहीं कर रहा. खस्ताहाल मार्ग से आवागमन करने से वाहनचालकों के वाहनों का नुकसान हो रहा है. इतनाही नहीं यह मार्ग जानलेवा बना है. जिसके कारण यहां पर आए दिन हादसे हो रहे है. जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर की ओर ध्यान देने की मांग धारणी के नागरिक कर रहे है.

Related Articles

Back to top button