विदर्भ

डॉ. प्रशांत विघे को राज्यशास्त्र का उत्कृष्ट संशोधन पुरस्कार

मोर्शी/दि. 30– ३८ वां महाराष्ट्र राज्यशास्त्र व लोक प्रशासन परिषद का सत्र २०२०-२१-२०२१-२२ इस वर्ष का उत्कृष्ट संशोधन लेख पुरस्कार भारतीय महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रशांत विघे को डॉ. भागवत कराड, केन्द्रीय अर्थ राज्यमंत्री भारत सरकार के हाथों औरंगाबाद मेें प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर कार्यक्रम के अध्यक्ष रंगनाथ काले, प्रमुख अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. प्रमोद पवार, प्राचार्य डॉ. मनोहर पाटिल, प्रा. डॉ. रविन्द्र भणगे, प्राचार्य डॉ. पंडित नलावडे, डॉ. पी. डी. देवरे, प्रा. डॉ. प्रशांत अमृतकर उपस्थित थे.
यह पुरस्कार विदर्भ के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ, नागपुर, गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, राज्यशास्त्र लोकप्रशासन परिषद के ३९ वर्ष में पहली बार पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान डॉ. प्रशांत विघे को प्राप्त हुआ है. इस पुरस्कार प्राप्त करने के संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य, सर्व प्राध्यापक वृंदा, मित्र परिवार व परिवार ने प्रशंसा की है.

Related Articles

Back to top button