विदर्भ

संत गाडगे बाबा के दुर्लभ छायाचित्रों की प्रदर्शनी

कापूसतलनी में आयोजन

अंजनगांव सुर्जी- /दि. २७ संत गाडगे बाबा के कार्यों की जानकारी, आदर्श और संदेश छायाचित्रों के माध्यम से युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से करीब १०० दुर्लभ छायाचित्रों की प्रदर्शनी कापूसतलणी के श्री संत गाडगे बाबा स्मारक भवन में लगायी गई. कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अरूण शेवाणे ने किया. प्रदर्शनी को हैदरिया उर्दू हाईस्कूल, संजीवनी विद्यामंदिर के विद्यार्थी व ग्रामवासियों ने भें दी. उद्घाटन अवसर पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के संत गाडगे बाबा अध्यासन प्रमुख दिलीप काले ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि मोहसीन अहमद, योगेश उमक, विजय कथलकर उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण में गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर ने संत गाडगे बाबा की आदर्श विचारधारा के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति ने उनके कार्यों को सामने रखकर दिनचर्या की शुरुआत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के लिए अमोल फरकुंडे, प्रदीप सातवटे, बालमुकुंद शेंडे, संजय कोथलकर, अक्षय फरकुंडे, स्वप्नील शेवाणे, कृष्णा फरकुंडे, प्रशांत सरदार, विकास शेवाणे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button