विदर्भ

राजू जयस्वाल के घर से बरामद हुई महंगी शराब

पिता-पुत्र थे शौकिन, 1 लाख की शराब जब्त

वर्धा/दि.22- वर्धा के म्हसाला परिसर की पक्की ईमारत में शुरु रहे बनावटी बीज बिक्री का कारखाना पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने ध्वस्त करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया था. मुख्य सूत्रधार राजू जयस्वाल समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अब राजू जयस्वाल और उसके पिता सुभाष जयस्वाल दोनों शराब के शौकिन रहने का पता चला है. राजू जयस्वाल के घर से विविध कंपनियों की मध्य प्रदेश में तैयार हुई 1 लाख 4 हजार 250 रुपए की शराब जब्त की गई है. इस प्रकरण में राजू जयस्वाल के पिता सुभाष जयस्वाल (72) के खिलाफ सेलू पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने नकली बीज कारखाने पर छापा मारकर इस प्रकरण के मुख्य आरोपी राजू जयस्वाल समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण की जांच फिलहाल एसआईटी के जरिए शुरु है. स्थानीय अपराध शाखा का दल और सेवाग्राम थाने के निरीक्षक चंद्रशेखर चकाटे समेत पुलिस जवान राजू जयस्वाल को लेकर उसके रेहकी स्थित निवासस्थान नकली बीज प्रकरण में गए थे. जांच के दौरान उन्हें घर के पीछे खाली जगह में मध्य प्रदेश राज्य में बनाई गई महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. इस बाबत सेलू पुलिस को जानकारी दी गई. तब निरीक्षक रविंद्र गायकवाड, देवराव वेलकर, अखिलेश गव्हाणे, अमोल राउत के दल ने रेहकी पहुंचकर शराब जब्त कर मामला दर्ज किया है.
* एसआईटी रवाना
नकली बीज प्रकरण की जांच जल्द होने के लिए एसपी नुरुल हसन ने एसआईटी गठित की है. गुजरात, अमरावती, यवतमाल सहित हमदापुर में दल रवाना हुआ है. जांच कार्य तेजी से शुरु है.
* बीज कहां बेचे?
आरोपी राजू जयस्वाल ने 14 क्विंटल कपास के बीज कृषि सेवा केंद्र के जरिए बेचे थे. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी राजू जस्वाल ने 12 क्विंटल बीज कहां-कहां बेचे, इस बाबत पुलिस को जानकारी दी है, ऐसा सूत्रों ने कहा.

Related Articles

Back to top button