विदर्भ

मेहेंगी दवाओं ने दी राहत

कीमोथेरेपी वैक्सीन की कीमत आधी हुई

नागपुर/दि.24- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर समेत अन्य महंगी दवाओं की कीमत से परेशान नागरिकों को राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियामक ने राहत दी है. पिछले तीन महीनों में 70 से ज्यादा दवाओं के दाम कम किए गए हैं. इसमें कैंसर रोगियों में कीमोथेरेपी के लिए उपयोग किए जाने वाले टीके भी शामिल हैं. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण नियामक (एनपीपीए) ने मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक गोली की कीमत 27.75 रुपये तय की है. पहले इसकी कीमत 33 रुपये प्रति गोली थी. इसके साथ ही एनपीपीए ने रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमर की कीमत बढ़ाकर 10.92 रुपये प्रति टैबलेट कर दी है. इसकी पहले कीमत 14 रुपये तक थी.

नेशनल ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाली एक वैक्सीन की कीमत 1034.51 रुपये तय की है. इसकी लागत दोगुनी होती थी. साथ ही अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन के रेट भी अलग-अलग हैं. नियामक संस्था ने 80 अनुसूचित दवाओं की कीमत सीमा को भी संशोधित किया है, जिसमें मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं. उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर जैसी प्रमुख अत्यधिक उपयोग की जाने वाली बीमारियों के लिए दवाओं की लागत कम कर दी गई है. पिछले तीन महीनों में कीमतों में गिरावट आई है और अब तक सभी दवाओं की कीमतें 30 फीसदी तक कम हो चुकी हैं

Related Articles

Back to top button