नागपुर के मुख्य डाकघर में आयी पार्सल में हुआ विस्फोट
नागपुर/ दि.15 – जीपीओ मध्य रेलवे मेल सर्विस का पार्सल हब है. वहां नाशिक से बुक की गई एक पार्सल में मंगलवार की शाम 5.45 बजे विस्फोट हुआ. जिससे कर्मचारियों में खलबली मच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने विस्फोट हुआ पार्सल बरामद किया.
नाशिक के पुलिस अधिकारी वर्धा जिले के देवली के लिए यह पार्सल भेजा था. पुलिस ने संबंधित विस्फोटक बरामद किया है. वह पार्सल किस उद्देश्य से भेजा गया था, इसकी तहकीकात शुरु है. राज्य की उपराजधानी रहने वाले नागपुर के मुख्य डाकघर में विस्फोट होने से खलबली मच गई हेै. यह विस्फोट बडा नहीं था. फिर भी पोस्ट ऑफिस में आये पार्सल में हुए विस्फोट ने खतरे की घंटी बजा दी है. नाशिक से आये पार्सल में पालतू प्राणियों के उपयोग में आना वाला ज्वलनशिल पदार्थ था. जनरल पोस्ट ऑफिस के पास ही कई मंत्रियों के बंगले और कई महत्वपूर्ण निजी कार्यालय है. नाशिक से एक पार्सल देवली के लिए भेजा गया था. वहीं पार्सल नागपुर के जनरल पोस्ट ऑफिस के रेलवे पार्सल हब में पहुंचने के बाद कर्मचारियों व्दारा छटाई करते समय छोटा विस्फोट हुआ. विस्फोट की जानकरी पुलिस को दी गई. सिताबर्डी पुलिस का दल बम शोधक व नाशक का दल मौके पर पहुंचा. इसमें खेत या जंगल में जानवरों को भगाने के लिए उपयोग किये जाने वाला विस्फोटक मिला.