विदर्भ

नागपुर रेलवे स्टेशन पर जिंदा विस्फोटक

नागपुर/ दि. 10– नागपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पुलिस बुथ के पास जिंदा विस्फोटक से भरा बैग मिलने से परिसर में खलबली मची. बम शोधक व नाशक दल ने यह विस्फोटक भरे बैग को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया. सोमवार की रात घटी इस घटना के कारण रेलवे और सुरक्षा यंत्रणा में भगदड मची. जीआरपीएफ पुलिस कर्मचारी संदीप तुमडाम पुलिस बुथ के पास गया. उसकी नजर कचरे में रखे काले बैग पर पडी. उसकी जांच करने पर बैंग में रिटेनर्स ने 54 जिलेटीन की छड वायर से जोडी हुई दिखाई दी.

Back to top button