
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.७ – भारतीय जनता पार्टी दर्यापुर तहसील व ग्रामीण व्दारा फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर देने के संबंध में तहसील कार्यालय व उपविभागीय अभियंता को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि फसल बीमा कंपनी की ओर से बनाये गये नियम किसानों के लिए अन्यायकारक है. हाल ही में फसल बीमा निकालने की अंतिम तारीख 15 जुलाई दी गई है. लेकिन अनेक किसानों का बुआई कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. इसके अलावा फसल बुआई का पत्र पटवारी कार्यालय की ओर से अगस्त महीने के सिवाय भरकर नहीं दिया जाएगा. इसलिए किसानों को हो रही असुविधा को टालने के लिये सरकार ने फसल बीमा की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाकर देने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय माणिकराव मानकर, नाना माहुरे, विजय मेंढे, अनिल कुंडलवार, संजय कांबे,रवि टावरे, जयकुमार धुमाले, दिनेश गावंडे, कमलेश भट्टड, सुनील अंबाडकर, गोवर्धन वाघमारे, गजानन अनासाने, दादाराव मदनकर, धनराज कावरे, नाना इंगले, राजेश बोबडे, सुधाकर खोडके आदि उपस्थित थे.