विदर्भ

पुणे-हावडा सहित अनेक ट्रेनों की अवधि बढाई

रेल प्रबंधन (Railway Management) का निर्णय

नागपुर/दि.23 – प्रवासियों की बढती भीड को देखते हुए पुणे, हावडा, सांतरागाछी सहित अनेक ट्रेनों का समयावधि बढाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है.
इन ट्रेनों में 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया साप्ताहिक विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक दौडेगी. 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिन्स ट्रेन 2 अप्रैल से 25 जून तक दौडेगी. इस ट्रेन को दो एसी सेकंड क्लास बोगिया, 6 एसी थर्ड श्रेणी कोच, सात शयनयान और 4 द्बितीय श्रेणी आसन 1 पेंट्रीकार इस प्रकार से कोच रहेगा. 02812 पुणे, साप्ताहिक विशेष ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून के दरमियान पुना से छूटेगी व 2817 पुना यह गाडी 3 अप्रैल से 26 जून के दरमियान हर शनिवार को छूटेगी. इस गाडी में 4 वातानुकूलित द्बितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित द्बितीया श्रेणी तथा 10 शयनयान रहेंगे.
02110 लोकमान्य तिलक टर्मिनल हावडा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 अप्रैल से 29 जून के दरमियान शुक्रवार और मंगलवार को चलायी जाएगी. 2102 यह टे्रन 4 अप्रैल से 1 जुलाई के दरमियान हर रविवार व गुरुवार को हावडा से छूटेगी. 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स भूवनेश्वर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 3 अप्रैल से 30 जून तक हर बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटेगी. 02880 यह ट्रेन 1 अप्रैल से 28 जून के दरमियान हर सोमवार व गुरुवार को भूवनेश्वर से छूटेगी.
02865 लोकमान्य तिलक टर्मिन्स पुरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई के दरमियान हर गुरुवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटेगी. 02866 पुरी लोकमान्य टर्मिनल यह ट्रेन हर मंगलवार 6 अप्रैल से 29 जून के दरमियान पुना से छूटेगी. 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशाखापट्टनम साप्ताहिक विशेष ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक हर मंगलवार लोकमान्य तिलक टर्मिलन से छूटेगी. 02857 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनल यह टे्रन 4 अप्रैल से 27 जून के दरमियान विशाखापट्टनम से छूटेगी.
विशेष शुल्क सहित लोकमान्य तिलक टर्मिनल व पुणे यहां से छूटने वाली टे्रन पूर्ण रुप से आरक्षित है. विशेष ट्रेनों में विस्तारित सेवाओं की बुकिंग 18 मार्च से सभी संगणिकृत आरक्षण केंद्रो पर व संकेत स्थलों पर शुरु की गई है. विशेष गाडियों के संदर्भ में सविस्तार जानकारी के लिए रेलवे प्रशासन द्बारा उपलब्ध करवाए गए संकेत स्थलों पर संपर्क किया जा सकता है. ऐसी जानकारी रेलवे प्रशासन द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button