मुख्य समाचारविदर्भ

पवार को फडणवीस ने दिया करारा जवाब

सरकार में भाजपा के योगदान का विषय

नागपुर/दि.17- राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा राज्य सरकार में भाजपा के सीमित योगदान संबंधी टीका टिप्पणी का उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने अंदाज में उत्तर दिया है. शरद पवार ने कहा था कि विज्ञापन से उन्हें पता चला कि शिंदे सरकार में भाजपा का योगदान अधिक नहीं है. वह नाहक हर मुद्दे का श्रेय लेती रहती है. जबकि हम सोच रहे थे कि बड़ी संख्या भाजपा की है तो उसका योगदान भी अधिक होगा. इस पर फडणवीस ने पूछे जाते ही तपाक से कहा कि उन्हें शरद पवार को कोई उत्तर नहीं देना है. ऐसी बातों का उत्तर दिया भी नहीं जाता. हमारे पास और भी भरपूर काम है. ऐसी बातों का क्या उत्तर दें? फडणवीस ने धाराशिव की सीट पर भाजपा लड़ेगी या शिंदे गट, इस बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किए जाने की बात फडणवीस ने कही.

Back to top button