विदर्भ

बेहोश ऊदबिलाव और मृत बकरी मिली

मेलघाट के जंगल में लगा ग्रहण

* सायबर सेल के दल का सेमाडोह में मुकाम
* दो तेंदुए की लाश मिलने के बाद फिर खलबली
धारणी/ दि.8 – सेमाडोह के समीप असेरी नामक जंगल में मंगलवार को नर व मादा तेंदुए की लाश मिली थी. उसी क्षेत्र में दूसरे दिन एक ऊदबिलाव संदेहास्पद तरीके से बेहोश मिला और उससे कुछ दूरी पर एक बकरी की लाश मिली. इससे तेंदुए की मौत के मामले में नई खोज करने की जरुरत पड गई है. इस बीच बुधवार को सायबर सेल (टायगर) दल मौके पर पहुंचा. बेहोश ऊदबिलाव को इलाज के लिए नागपुर और मृत बकरी की लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए हरिसाल भिजवायी गई है.
मेलघाट के सिपना वन्यजीव विभाग के सेमाडोह रेंज के जंगल में मंगलवार को नर-मादा तेंदुए की लाश मिली. जिससे खलबली मच गई थी. मंगलवार की सुबह ही दोनों की मौत होने की बात समझ आयी. मायक्रो विच्छेदन के लिए तेंदुए के अवयव भोपाल के लैब भिजवाये गए है. उसकी रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है. इस वजह से मोैत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सांप कांटने की संभावना है, परंतु मृत जानवरों के मुंह में लगा रहने वाला झाग का भी रहस्यमय है. घटनास्थल के पास जांच दल को कोई भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है. शिकार या जहर मिलाने के भी सबूत नहीं है. बुधवार को मिली बकरी के सभी अवयव साबूत थे और ऊदबिलाव केवल संदेहास्पद तरीके से बेहोश मिला. घटनास्थल के पास बहता नाला है. परंतु पानी रुका हुआ नहीं है. ऊदबिलाव बेहोश मिलने से कई प्रश्न उपस्थित हो रहे हेै. बकरी की मौत भी तहकीकात का विषय है. धारणी से 53 किलोमीटर दूर टायगर प्रोजेक्ट के घटनास्थल पर सायबर सेल का दल पहुंचा. वह गहन तहकीकात में जुटा हुआ है.

Related Articles

Back to top button