बोगस घड़ियां जब्त, इतवारी, जरीपटका में एजंट्स
नागपुर/दि.11- बड़े-बड़े ब्राँड्स के नाम पर नकली घड़ियों की विक्री करने वाले नागपुर के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. संबंधित रॅकेट में सहभागी विक्रेताओं ने अब तक हजारों ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में उनके पास से हजारों नकली घड़ियां जब्त की गई है. इस कार्रवाई से घड़ी विक्रेताओं में खलबली मचने के साथ ही ब्राँडेड शोरुम के माल की भी पुनः जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार नागपुर की कई दूकानों में टायटन, फास्टट्रैक, सोनाटा इस ब्रांड की नकली घड़ियों की विक्री की जा रही थी. इस संदर्भ में संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी जांच जारी थी. इस बारे में ठोस जानकारी मिलते ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई. पश्चात तहसील पुलिस द्वारा पहले जांच कर छापा मारने का नियोजन किया.
दो दिन पहले नागपुर में इस संदर्भ में कार्रवाई हुई.पुलिस ने जरीपटका व इतवारी के टांगा स्टैंड परिसर की दूकानों पर छापा मारकर करीबन हजार नकली घड़ियां, 2 हजार से अधिक नकली डायल्स जब्त किये. इतवारी के शक्ति वॉच, बाबा वॉच कंपनी, वंश ऑप्टिकल इन दूकानों पर कार्रवाई की गई. वहां से करीबन 10 लाख का माल जब्त किया गया. पुलिस ने राहुल मेघराज हरीरामानी, तिलकराज आहुजा व विश्वास प्रकाश जैन नामक आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
100 रुपए में नकली डायर
संबंधित रैकेट में देश के विविध भागों से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली घड़ियां मंगवाई जा रही थी. इसी तरह हूबहू ओरिजनल घड़ी समान दिखाई देने वाले बनावटी डायल्स तैयार कर बुलाये जा रहे थे. इनकी विक्री नागपुर व विदर्भ में की जा रही थी. प्रत्येक डायल 100 से 150 रुपए में बेचा जा रहा था. इसके लिए एजंट भी नियुक्त किये गए थे. इतवारी के टांगा स्टैंड परिसर में घड़ी खरीदने के लिए हमेशा भीड़ रहती है. जिसका फायदा उठा ग्राहकों से धोखाधड़ी जारी थी.
बनावटी गॉगल्स व वॉलेट्स की भी विक्री
संबंधित ब्रांड्स के नाम पर तीनों दूकानों से बनावटी गॉगल्स व वॉलेट्स की भी विक्री जारी थी. छापा मार कार्रवाई के पश्चात पुलिस ने 1 हजार गॉगल्स व वॉलेट्स (2 लाख 70 हजार रुपए के करीब) जब्त किेए जाने की जानकारी है.
इस तरह मिली जानकारी
ब्रांडेड कंपनियों से उनके माल की नकल कर बनावटी विक्री कहां पर शुरु है, इस बारे में जांच करने के लिए एजंसी नियुक्त की गई. नई दिल्ली में गौतम तिवारी के एसएनजी सॉलिसिटर फर्म को कानूनन कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है. उनके परीक्षकों को नागपुर यह ब्रांडेड नाम पर नकली घड़ियों की विक्री करने वाला बड़ा मार्केट होने की जानकारी मिली. उनके द्वारा जांच किये जाने पर उक्त जानकारी सही होने की बात स्पष्ट हुई. पश्चात तहसील पुलिस थाने के पथक ने आगे की कार्रवाई की.