विदर्भ

अहेरी तहसील से 55 लाख के कपास के नकली बीज जब्त

आंध्रप्रदेश से आपूर्ति, 4 लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

गढचिरोली/दि.06– आंध्रप्रदेश से चोरी-छिपे कपास के फर्जी बीज लाकर अहेरी सहित परिसर के गांव में उसकी बिक्री होती रहने का मामला फिर से उजागर हुआ है. पुलिस की सतर्कता से तहसील के येंक्कापल्ली, नागेपल्ली से 55 लाख रुपए के बीज जब्त किए गए है. इस प्रकरण में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 3 आरोपी स्थानीय है. जबकि मुख्य आरोपी आंध्रप्रदेश के गुंटूर निवासी समय उर्फ संबाशिराव गुंजूपल्ली है, जो फरार बताया जाता है.

जानकारी के मुताबिक अहेरी थाने के सहायक निरीक्षक विजय भरत चव्हाण सुबह गश्त पर रहते येंकापल्ली निवासी कारु रामा नैताम और वंदना रामचंद्र गुरनुले व मदनाबाई निकोडे के घर में संदिग्ध कपास बीज दिखाई दिए. वह बीज जब्त कर एपीआई चव्हाण ने आगे की प्रक्रिया के लिए तहसील कृषि अधिकारी को घटनास्थल बुलाया. तहसील कृषि अधिकारी संदिश खरात ने जब्त किए बीज का जायजा किया तब यह बीज 25 किलो वजन के 120 बैग में भरे हुए थे. उस पर बीज का प्रकार, वाण, उत्पादन तिथि, अंतिम अवधि, बैच नंबर, भौतिक शुद्धता, उत्पादन क्षमता आदि कोई भी जानकारी नहीं थी. इतना ही नहीं बल्कि जिनके पास बीज पाए गए उनके पास बीज बिक्री का लाईसेंस भी नहीं था. इस कारण एपीआई चव्हाण ने दो महिला सहित आरोपी कारु नैताम पर मामला दर्ज किया. इस प्रकरण के मुख्य सूत्रधार संबाशिवराव गुंजूपल्ली की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button