विदर्भ

नागपुर में नकली पुलिस अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२६ – नकली पुलिस अधिकारी बनकर अनेक लोगों को फसाकर उनसे रुपए ऐंठने वाले आरोपी को गारमेंट व्यापारी की सर्तकता के चलते सीताबर्डी पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया. आरोपी का नाम अजय शिवदास जाधव (६२ बदनापुर) जालना बताया गया. सीताबर्डी में फे्रंड्स नाम की दुकान के संचालक गुड्डू अग्रवाल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के गणवेश व अन्य वस्तुओं के अधिकृत विक्रेता है. मंगलवार की शाम ७.३० बजे आरोपी जाधव दुकान में आया और उसने दुकान में स्थित कर्मचारी से पुलिस निरीक्षक का बैच मांगा. दुकान में किसी भी प्रकार की वस्तु की बिक्री करने से पहले संबंधित व्यक्ति से उसका आयकार्ड व मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाती है.
संबंधित सभी प्रक्रिया के पश्चात बैच की बिक्री की जाती है, ऐसा कहकर कर्मचारी ने जाधव को मेनेजर रामचंद्र डोंगरे के पास भिजवाया. डोंगरे व संचालक गुड्डू अग्रवाल ने जाधव से बातचीत की तब उन्हें शंका हुई इस पर संचालक गुड्डू अग्रवाल ने जाधव को दुकान में ही बैठाकर रखा और तत्काल सीताबर्डी पुलिस से संपर्क कर पुलिस को बुलवाया. सीताबर्डी पुलिस तत्काल दुकान में पहुंची और जाधव को सीताबर्डी पुलिस थाने में लाकर उससे पूछताछ की तब सीताबर्डी पुलिस को पता चला की वह नकली पुलिस अधिकारी है. सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में नकली पुलिस निरीक्षक जाधव पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच सीताबर्डी पुलिस द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button