मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में पकडा गया नकली बीज का कारखाना

करोडों रुपए का स्टॉक जब्त

वर्धा/दि.13 – यहां से पास ही स्थित म्हसाला गांव में नकली बीजों का कारखाना पकडा गया है. जहां से करोडों रुपए के नकली बीजों का स्टॉक जब्त करने के साथ ही राहुल जयस्वाल नामक मुख्य आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. साथ ही इस कारखाने में नकली बीजों की पैकिंग करने का काम कर रहे 7 आरोपियों से भी मौके पर ही पूछताछ की गई.
नकली बीजों के इस कारखाने की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन भी मौके पर पहुंचे. वहीं कृषि अधीक्षक शिवणकर ने बताया कि, यह कारखाना कब से शुरु है और नकली बीजों की किन-किन गांवों में विक्री की गई है. साथ ही इस जरिए कितने किसानों के साथ जालसाजी हुई है. यह सभी बातें पुलिस जांच में स्पष्ट होगी. पता चला है कि, बीती रात 11 बजे के आसपास जब पुलिस ने इस कारखाने पर छापा मारा, तो सादी सरकी को नामांकित बीज कंपनियों के पैकेटों में भरा जा रहा था. जहां से करीब 2 से ढाई करोड रुपए मूल्य के नकली बीज बरामद किए गए है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि, करीब 10 करोड रुपए के नकली बीजों की इस कारखाने से विक्री हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button