विदर्भ

श्रीबालाजी खाटूश्याम मंदिर में फाल्गुन यात्रा

धामणगांव में 1 मार्च से धार्मिक कार्यक्रम के साथ कीर्तन

धामणगांव रेलवे/दि.27– नागरिकों के आराध्य खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के प्रकटोत्सव निमित्त रंगरंगीला फाल्गुन मेला का आयोजन स्थानीय श्री बालाजी खाटूश्याम मंदिर में आगामी 1 से 5 मार्च तक किया गया है. इस यात्रा में विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले, व्यंजन के स्टॉल और गृहोपयोगी वस्तुओं की दुकानें रहेगी.
1 मार्च की शाम 7 बजे मराठी प्रवचन-कीर्तन ‘होय अंग हरी रुपची’ प्रस्तुति नारायणदास महाराज पडोले की मधुर वाणी में होगी. गुरुवार 2 मार्च की शाम 7 बजे सुश्री अनुपमा पिंपलकर की अमृतवाणी में ‘नाचू विट्ठलाचा रंगी’ यह मराठी प्रवचन कीर्तन रहेगा. 3 मार्च को सुबह 9 बजे स्थानीय श्री गिरधारीलाल व्दारकादास पसारी धर्मशाला के पास से श्री श्याम बाबा के भव्य ध्वज (निशान) शोभायात्रा की शुुरुआत होगी. यह शोभायात्रा गांधी चौक व बाजारपेठ से होते हुए सिनेमा चौक, तिलक चौक मार्ग से शास्त्री चौक होते हुए जे.बी. पार्क के श्री बालाजी खाटूश्याम मंदिर में पहुंचेगी. इस शोभायात्रा में सैकडों महिला-पुरुष भक्त पारंपरिक वेशभूषा में श्याम ध्वज लेकर शामिल होंगे. शाम को पावन ज्योति दर्शन तथा छप्पनभोग अर्पण किया जाएगा. पश्चात विख्यात भजन गायक विपिन चौबे व्दारा श्याम का बुलावा भजन संध्या की शुरुआत होगी. इस फाल्गुन यात्रा का समापन रविवार 5 मार्च को सुश्री श्वेता अग्रवाल की ओजस्वी वाणी में फाल्गुन के रंग श्रीश्याम संग यह भजन संध्या होगी. इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रद्धालुओं के लिए पांचो दिन प्रसाद के रुप में भंडारे का भी पांचो दिन आयोजन रहेगा. यात्रा के आयोजन के लिए श्री बालाजी खाटूश्याम सेवा समिति के पदाधिकारी व श्रद्धालु प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button