विदर्भ

नामी बिल्डर गिरफ्तार

नागपुर/दि.२१ – डीजीजीआई नागपुर व नाशिक विभाग ने फर्जी कंपनियों की रसीदों के सहारे झूठे इनपुट टैक्स क्रेडिट करने के मामले में नाशिक के नामी बिल्डर को गिरफ्तार किया है. जो कंपनियां अस्तित्व में नहीं है, ऐसी कंपनियों की रसीदें बनाकर बिल्डर झूठे इनपुट टैक्स क्रेडिट कर लेता था. इसका इस्तेमाल जीएसटी स्टेटमेंट में करता था. डीजीजीआई उस तक नहीं पहुंचे, इसलिए बिलडर ने पहले का पंजीयन रद्द कर नया पंजीयन नंबर लिया था. ऑनलाइन डेटा माइनिंग टूल्स की मदद से ४.८६ करोड के इस गोरख धंधे का पता चल सका है. पश्चिम बंगाल में जो कंपनी अस्तित्व में नहीं है, ऐसी कंपनियों द्बारा जारी इनवाइस के सहारे बिल्डर ने झूठे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया. जांच के दौरान आरोपी बिल्डर ने यह बात स्वीकार की. डीजीजीआई नागपुर विभागीय यूनिट के अतिरिक्त महासंचालक द्बारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर डीजीजीआई, नाशिक प्रादेशिक यूनिट ने बिल्डर को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button