विदर्भ

सहायक अध्यापिका नलिनी खवले को दी विदाई

33 वर्षों तक दिया महत्वपूर्ण योगदान

मोर्शी/दि.3– यहां के शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विगत 33 वर्षों से सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत नलिनी खवले सेवानिवृत्त हुई. उनकी सेवानिवृत्ति पर स्कूल की ओर से शॉल, श्रीफल व उपहार देकर उनका सत्कार कर विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एन.एस.गावंडे, नानासाहेब पाटिल, डी.एच.अर्डक, पूर्व मुख्याध्यापक ए.एम.देशमुख, ए.बी.वडस्कर, आदर्श कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य एम.आर.देशमुख, पर्यवेक्षक उद्धव गिद, एम.बी.ढाकुलकर, प्रतिभा मोहोड, रडके, शिक्षक प्रतिनिधि ए.जी.हिवसे, प्रदीप धोटे, सत्कारमूर्ति नलिनी खवले के परिजन उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने कहा कि, नलिनी खवले ने उनकी लंबी सेवा में स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी इस सेवा के लिए स्कूल प्रशासन उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा. कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेश मुंगसे ने रखी. संचालन प्रेमा नवरे ने किया.आभार पवन भागवत ने माना.

Back to top button