विदर्भ

अवधूत सिरसाट को विदाई

मोर्शी/दि.03– मोर्शी पालिका में गत 37 वर्षो से कार्यरत हसमुख व्यक्तित्व के धनी अवधुत सिरसाट को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई. पालिका प्रशासन की ओर से मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल के हस्ते शाल, श्रीफल और उपहार देकर सत्कार किया गया.
इस समय पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम, प्रशासकीय अधिकारी अमोल ढोले, प्रकल्प अधिकारी राजेश ठाकरे, नगर रचनाकार मिनीश सूर्यवंशी, प्रशासन अधिकारी अ. सलीम अ. खलील, अश्विनी खिराडे, अर्चना देशमुख, सुरभी श्रीवास्तव, गोपाल वाघमारे, सुनील कोहले, संजय भातुरकर , प्रल्हाद दाभोडे सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button