विदर्भ

जंगली सुअर के हमले में खेतमजदूर की मौत

अंजनगांव सुर्जी/दि.21 – फिलहाल खेती के काम ने रफ्तार पकड ली है. इसी बीच खेत में काम करने वाले मजदूर पर शनिवार को सुबह 8 बजे के दौरान जंगली सुअर ने हमला किया. इस हमले में हिरापुर निवासी खेत मजदूर विजय भीमराव पाचघरे (40) यह गंभीर जख्मी होने की घटना घटीत हुई. खिराला के किसान संजय फरकुंडे के खेत में काम करते समय विजय पाचघरे पर जंगली सुअर ने हमला किया. खेत के आसपास रहने वाले मजदूरों को विजय पाचघरे की आवाज सुनाई दी. तब उन्होंने पाचघरे को सुअर के चुंगल से छुडाया और ग्रामीण अस्पताल अंजनगांव में इलाज के लिए भर्ती किया.

Related Articles

Back to top button