विदर्भ

अंजनगांव बारी में किसान ने की आत्महत्या

कर्ज से परेशान होकर खेत के कुएं में लगाई छलांग

अंजनगांव बारी/दि.10 – अंजनगांव बारी के किसान ने 9 जनवरी की दोपहर खेत के कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. काशीनाथ गणपत तांबडे (88) यह आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. तांबडे परिवार के पास 9 एकड खेती है. इस वर्ष अतिवृष्टि व लगातार बारिश की वजह से फसल तबाह हो गई. जिसके कारण परिवार पर आर्थिक खतरा मंडराने लगा. कर्ज बाजारी हो जाने के कारण काशीनाथ तांबडे ने कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली, ऐसा बताया जा रहा है. कुछ माह पूर्व ही काशीनाथ तांबडेे की पत्नी का निधन हो गया था. काशीनाथ के पश्चात 2 बेटे, रिश्तेदार ऐसा भरापूरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button