विदर्भ

गाज गिरने से किसान की मौत

वर्धा/दि.९– जिले के समुद्रपुर तहसील क्षेत्र में आनेवाले चिखली परिसर में बुधवार की दोपहर ३ बजे के करीब खेत में आसमानी गाज गिरने से किसान गुलाब अराडे की मौत हो गई. वहीं विजय राऊत गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है. मामले की जांच करने के आदेश तहसीलदार राजू रणवीर ने पटवारी को दिए. मामले की जांच गिरड पुलिस कर रही है.

Back to top button