विदर्भ

बाईक की टक्कर में किसान की मौत

अंजनगांव सुर्जी/दि.5 – तहसील के कुंभारगांव निवासी किसान गोपाल अवधुत बारब्दे की गुरुवार की रात 8.30 बजे मोटरसाइकिल की टक्कर में मौत हो गई. अंजनगांव से खरीदकर लाये बैल समेत पैदल जाते समय विहीगांव फाटे के पास यह दुर्घटना हुई.
कोकर्डा के कृषि सहायक प्रवीण सोलंके इस दुर्घटना में घायल हो गए. घटना स्थल पर एम्बुलेंस बुलाकर युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता मंगेश कोकाटे, देशमुख ने घायलों को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां से सोलंके को अकोला रेफर किया गया. मृत किसान गोपाल बारब्दे के पश्चात दो बच्चे, पत्नी, मां ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button