विदर्भ

किसान को मिला 1.50 लाख रुपए का मुआवजा

सडक दुर्घटना में भैस की मौत का मामला

  • विधायक वानखडे ने किये प्रयास

दर्यापुर/दि.23 – अमरावती मार्ग पर 15 अप्रैल की रात मेहकर निवासी किसान रविंद्र तायडे की पांच भैसों को ठेकेदार अग्रवाल की बोलेरो पीकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी. इस सडक दुर्घटना में चार भैसे घायल हो गई थी. एक भैस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिससे किसान को 1 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ था. इसका मुआवजा की मांग को लेकर किसान तायडे ने रास्ता रोकों आंदोलन किया था. जिसपर विधायक वानखडे ने प्रयास कर किसान को 1 लाख 50 हजार रुपए का मुआवजा दिलाया.
घटना के दिन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही साईनगर निवासी नितीन गावंडे व शरद ठाकरे ने विधायक बलवंत वानखडे को दुर्घटना की जानकारी दी. रात के समय ही विधायक बलवंत वानखडे मौके पर पहुंचे और संबंधित वाहन मालिक से आर्थिक सहायता किसान को प्रदान करने की मांग की. इस समय उनके साथ जिला कांग्रेस महासचिव एड.अभिजित देवके, दिनकर मुले, शरद ठाकरे उपस्थित थे. विधायक बलवंत वानखडे के प्रयासों से किसान को मृत भैस का मुआवजा मिला.

Related Articles

Back to top button