विदर्भ
रुस्तमपुर में किसान ने लगाई फांसी

येवदा/दि.7 – येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी अल्प भूधारक किसान रामचंद्र जयराम खडे (65) ने गांव के पास खेत में लगे नीम के पेड से तौलिये के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. येवदा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. जानकारी के अनुसार किसान रामचंद्र ने तडके 5 बजे फांसी लगाई. आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. रामचंद्र के पश्चात पत्नी, दो बच्चे ऐसा भरापुरा परिवार है.