मोर्शी/ दि.28 – मोर्शी के सावरखेड निवासी मधुकर देवीदास निचत नामक 61 वर्षीय किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुद के ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल सोमवार के दिन उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार मधुकर निचत उसकी 8 एकड खेती के सहारे परिवार का भरनपोषण करता था. पिछले वर्ष बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण उसकी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई. इसके बाद भी अब तक नुकसान भरपाई नहीं मिल पाई. इस सीजन में खेत में बुआई करने के लिए जिला को-ऑप बैंक और बुलढाणा को-ऑप बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन इस दौरान अतिवृष्टि के कारण फिर फसल तबाह हो गई. बैंक और निजी साहुकारों का कर्ज कैसे अदा करे, परिवार का भरनपोषण कैसे करे, यह चिंता उन्हें सता रही थी. परेशान होकर 26 मार्च की शाम किसान मधुकर निचत ने खुद के ही खेत में जाकर पेड की टहनी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम के वक्त खबर मिलते ही शिरखेड के थानेदार हेमंत कडुकर व पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने लाश फांसी के फंदे से नीचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है. मधुकर निचत के पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री, नाती-पोते ऐसा भरापुरा परिवार है.