विदर्भ

दहिगांव रेचा के किसान भालु से भयभीत

वन परिक्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की सुरक्षा की मांग

अंजनगांव सुर्जी/दि.15 – तहसील के दहिगांव रेचा के किसान भालु से परेशान होकर भयभीत है. पिछले तीन दिनों से दहिगांव रेचा से पलसखेड की ओर जाने वाले पगडंडी रास्ते के जंगल में किसानों को रात के वक्त परेशानी हो रही है. भालु से सुरक्षा की मांग को लेकर गांववासियों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी राठोड को ज्ञापन सौंपा.
रबी सीजन शुरु है. बिजली आपूर्ति सप्ताह में कुछ ही दिन होती है. गेहूं, प्याज, चना, मका, संतरा, केले जैसे फसल की सिंचाई करने के लिए रातभर किसानों को खेत में रहना पडता है. इसके कारण घोर अंधेरे में फसल को पानी देते समय जंगल के प्राणियों का आवागमन शुरु रहता है. जिससे जान का खतरा किसानों को महसूस हो रहा है. यहां भालू का लगातार आवागमन लगा हुआ है. जिससे घबराकर किसान रातभर अपनी जान हथेली पर लेकर खेत में काम करते है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए भालू से सुरक्षा की जाए, ऐसी मांग करते समय ज्ञानेश्वर उके, धीरज नागोसे, रोशन लोंदे, सूरज गोले, श्याम धुमाले, रुपेश, संतोष येसने, भास्कर शेरकर, शुभम रेचे, श्रीकृष्ण ठाकरे, गणेश पारधी, ज्ञानेश्वर पारधी, आकाश रेचे, अतुल फरकुंडे, अमोल गोले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button