अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

भालू के हमले में किसान गंभीर

आर्वी के चोपणगांव की घटना

वर्धा /दि.30- समिपस्थ आर्वी तहसील के चोपणगांव परिसर स्थित खेत में काम कर रहे किसान पर भालू द्बारा हमला करते हुए उसे गंभीर रुप से घयल कर दिया गया. घायल किसान का नाम सुधाकर देवबा आसोले (42) बताया गया है. सुधाकर आसोले की चिख-पुकार सुनकर परिसर के नागरिक तुरंत उसकी सहायता के लिए दौडे. इस समय तक भालू जंगल की ओर भाग चुका था. पश्चात सुधाकर आसोले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button