विदर्भ

किसान ने हेलीकॉप्टर के लिए मांगा लोन

बोला, खेती में कमाई नहीं

औरंगाबाद./दि.18 महाराष्ट्र के हिंगोली के 22 वर्षीय एख किसान ने हेलीकॉप्टर खरीदने और उसे किराये पर चलाने के लिए 6 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक ऋण के लिए आवेदन किया और कहा कि खेती करना अब फायदेमंद नहीं रह गया है. जिले के टकटोड़ा गांव निवासी कैलास पतंगे ने अपने ऋण आवेदन के साथ गोरेगांव के एक बैंक से संपर्क किया. 2 एकड़ जमीन के मालिक पतंगे ने कहा कि अनियमित बारिश और सूखे जैसी परिस्थितियों के कारण पिछले कुछ वर्षों में खेती फायदेमंद नहीं रह गई है.
पतंगे ने कहा कि पिछले दो वर्षों मैंने अपनी जमीन पर सोयाबीन की खेती की, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण मुझे अच्छा रिटर्न नहीं मिला. फसल बीमा का पैसा भी पर्याप्त नहीं था. इन कारणों को ध्यान में रखते हुए किसान पतंगे ने एक अच्छा जीवनयापन करने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने और उसे किराये पर देने को लेकर विचार किया है. पतंगे ने कहा कि कौन कहता है कि बड़े लोगों को ही बड़े सपने देखने चाहिए?

Related Articles

Back to top button