मोदी शासन में किसानों और मजदूरों को परिश्रम का फल नहीं मिल रहा
जनसभा में राहुल गांधी का प्रहार, नगाड़ा बजाकर की सभा की शुरुआत
नांदेड- दि. ११ भारत देश तपस्वीयों को देश है, यहां महापुरूषों के साथ-साथ किसान, मजदूर भी कड़ी मेहनत कर रहे है, लेकिन मोदी शासन में उन्हें उनके परिश्रम का फल नहीं मिलता. आजाद भारत में पहली बार कृषि औजार और खाद पर टैक्स लगाया है. देश में पैसों की कमी नहीं. फिरभी किसानों, मजदूरों की जेब से रुपए ऐटें जा रहे है. और दो-चार उद्यमियों की जेब गरम की जा रही है. बावजूद इसके किसानों को कर्जमाफी नहीं मिल रही, इन शब्दों में सांसद राहुल गांधी ने जनसभा में मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया. नांदेड के नया मोंढा मैदान पर जनसभा के लिए भव्य मंच बनाया गया था. सभा में सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा बसवेश्वर, महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा को राहुल गांधी व मान्यवर नेताओं ने अभिवादन किया. मल्लिकार्जुन खर्गे, राहुल गांधी, नाना पटोले और बालासाहब थोरात ने मंच पर रखा नगाड़ा बजाकर सभा की शुरुआत की. जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. सभा में मल्लिकार्जुन खर्गे ने कहा कि, देश में आज द्वेष की भावना का बीज बोया जा रहा है. आपसी तनाव निर्माण किए जा रहे है. महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद इन सभी ने विविधता में एकता ही देश की सही पहचान बताई और जतन किया. आज देश का युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है. किंतु मोदी सरकार उन्हें नोकरी नहीं दे रही. जबकि देश में ३० लाख सरकारी जगह रिक्त है, फिरभी नियुक्ति पत्र केवल ७५ हजार लोगों को ही मिला. देश को तोडने का काम आज चल रहा है, लेकिन राहुल गांधी देश को जोडने के लिए निकले है. कांग्रेस आज देश तोडण्याचे काम सुरू असताना राहुल गांधी मात्र देश जोडण्यासाठी निघाले आहेत. कांग्रेस को बुरा कहे बिना भाजपा का एक दिन भी नहीं गुजरता. सुबह होते ही उनका दिन गाली से ही शुरु होता है. देश को सेवा करने वाले लोगों की जरूरत है, गाली देने वालों की नहीं, ऐसा मल्लिार्जुन खर्गे ने कहा. सभा दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र से छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर राहुल गांधी आगे बढ़ रहे है. किसी भी चुनौतियों से न डगमगाते हुए सीधे उन चुनौतियों का सामना करनेवाले नेता राहुल गांधी है. देश में आज राजनीतिक माहौल गंभीर हो गया है. इसलिए देश में एकता प्रस्थापित करने की आवश्यकता है. इसके लिए ही भारत जोड़ो यात्रा निकली है. जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे, अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी वेणुगोपाल, राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग प्रमुख जयराम रमेश, प्रभारी एच. के. पाटील, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहब थोरात, राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुप्रिया सुलेे, पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, आदिवासी विभाग के अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार, विश्वजीत कदम, बंटी पाटील, सांसद रजनी पाटली, कुमार केतकर, सुरेश धानोरकर, नसीम खान, बसवराज पाटील, विधायक भाई जगताप, सांसद इम्रान प्रतापगढी, विधायक अमर राजूरकर, डी. पी. सावंत, विलास औताडे, सिद्धार्थ हत्तीअंबिरे, आशिष दुआ, संपतकुमार, हुसेन दलवाई, मोहन जोशी, अतुल लोंढे, प्रमोद मोरे, देवानंद पवार, सचिन सावंत, डॉ. राजू वाघमारे सहित पदाधिकारी मौजूद थे.
सशक्त भारत का होगा निर्माण
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा केवल कांग्रेस की ही नहीं है बल्कि देश को जोडने की इच्छा रखनेवाले हर एक व्यक्ति की है. देश के हित के लिए लडने वाला गांधी परिवार है. इस परिवार ने देश के लिए दो बलिदान दिए है. राहुल गांधी ने पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को नया संदेश दिया है. सुबह से ही पदयात्रा में चल रहे है. इससे एक सुद़ृढ व सशक्त भारत का निर्माण होगा. किसानों तथा जनता की समस्या को लेकर राहुल गांधी देश में पैदल यात्रा कर रहे है.
स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी भारत यात्रा
आज हम एक अभूतपूर्व घटना के साक्षी बने है. राहुल गांधी की पदयात्रा को जनता का उत्स्फूर्त समर्थन मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा देश में क्रांति लाएगी. इस पदयात्रा से देश में सकारात्मक ऊर्जा निर्माण हो रही है. आजादी की यह दूसरी जंग है. देश का इतिहास लिखते समय राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी, यह बात बालासाहब थोरात ने कही.
राहुल गांधी का सत्कार
जनसभा दौरान फेटा बांधकर व बैलगाडी देकर राहुल गांधी का सत्कार किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से घोंगड़ी, काठी तथा संविधान, विठ्ठल-रुख्मिणी माता की मूर्ति देकर सत्कार किया गया.