विदर्भ

चांदूर रेल्वे मेें किसानों ने मनाया काला दिन

काले झंडे दिखाकर जताया मोदी सरकार का निषेध

चांदूर रेल्वे/दि.27 – पिछले छह माह से केंद्र सरकार द्बारा मंजूर किए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्बारा दिल्ली में आंदोलन किया जा रहा है. अभी तक यह कानून रद्द नहीं किया गया दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कल चांदूर रेल्वे यहां किसानों द्बारा काला दिन मनाकर काले झंडे दिखाकर मोदी सरकार का निषेध व्यक्त किया गया.
स्थानीय गाडगे बाबा मार्केट यहां पर अ.भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति द्बारा केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया गया. साथ ही मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किए जाने पर निषेध व्यक्त किया गया. किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच अनेकों बार चर्चा होने के बावजूद भी किसी प्रकार का हल नहीं निकल पाया. किसान अब भी कानून को रद्द करने की मांग पर अडे हुए है और सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है.
छह माह बितने के पश्चात भी किसी प्रकार का रास्ता नहीं निकाले जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर व काले झंडे दिखाकर किसानों द्बारा निषेध व्यक्त किया गया. इस समय अ.भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति के विनोद जोशी, नितिन गवली, देवीदास राउत, विजय रोडगे, रामदास कारमोरे, विनोद लहाने, चरण जोल्हे, कृष्णकुमार पाटिल, प्रभाकर कडू, प्रा. प्रसेनजीत तेलन, हरीसिंह चव्हाण, पंकज घोडे, नीलकंठ दिघडे सहित सैकडो किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button