विदर्भ

बिजली की करंट से किसान की मौत

वर्धा/ दि.17-  खेत में लगाई जाली में बिजली का करंट फैलाया गया था. इस बिजली के करंट के संपर्क में आते ही शेलू तहसील के झडशी निवासी 41 वर्षीय किसान की मौत हो गई. हरिदास नामदेव काले यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले किसान का नाम है. हरिदास काले का खैरी परिसर में खेत है. 15 फरवरी की शाम वे खेत में गए थे. खेत की फसल की सुरक्षा के लिए उन्होंने खेत में तारों की जाली लगा रखी थी. उस जाली में बिजली का करंट छोडा था. बिजली के करंट के तार के संपर्क में आने के कारण हरिदास काले की मौत हो गई. 16 फरवरी के दिन पडोसी किसान को हरिदास की लाश दिखाई दी. पुलिस को सूचना मिलने पर शेलू पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Related Articles

Back to top button