विदर्भ

बेमौसम बरसात में गई किसान की जान

दहेंडा में ढही शाला, उपचार दौरान मृत्यु

धारणी/ दि. 22-तहसील के दहेंडा में बेमौसम बारिश के कारण किसान की जान चली गई. गुरूवार शाम शाला की इमारत में आश्रय लेने आए किसान पर कक्षा का मलबा गिर जाने से वह जख्मी हो गए. उपचार दौरान मृत्यु हो गई. मृत किसान का नाम रमेश भिलावेकर है.
वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहे थे. गुरूवार दोपहर अचानक मौसम बदला, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. गारपीट से बचने उन्होंने जीवन विकास विद्यालय की इमारत के कमरे में आश्रय लिया. इसी दौरान तूफानी हवाओं से स्कूल की छत की टीन और कक्षा का मलबा उन पर गिरा. लोहे के पाइप तथा ईंटे, मलबा के नीचे रमेश भिलावेकर दब गए. पत्नी उन्हें बचाने दौडी. परिसर के लोग तथा अध्यापक विशाल पटेल की सहायता से रूग्णवाहिका बुलाकर उन्हें धारणी उप जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. शुक्रवार दोपहर उन्हें आगे उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया. मगर उनके बेटे ने खंडवा के अस्पताल ले जाने की तैयारी की. निजी वाहन से ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई.

 

Related Articles

Back to top button