विदर्भ

बीज के लिए खामगांव मेंं किसानों की लूट

कृषि केंद्र का लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश

खामगांव/दि.1- निश्चित किए गए मूल्य से अतिरिक्त मूल्य लेकर किसानों से जालसाजी करनेवाले एक कृषि केंद्र का लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश कृषि विभाग की तरफ से की गई है. तत्काल बीज के लिए अतिरिक्त पैसे वसूले जाने का पर्दाफाश तहसील के एक किसान ने किया. पश्चात कृषि विभाग में खलबली मच गई और अधिकारियों ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर के सरकी लाइन परिसर के अंकुर कृषि केंद्र में किसानों की लूट होते रहने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. बीज के लिए किसानों से प्रति बैग 3600 रुपए की बजाए 600 रुपए अतिरिक्त और अलग से हमाली ली जा रही थी. इस कारण संतप्त हुए किसान ने संबंधित कृषि केंद्र पर पहुंचकर अपना रोष व्यक्त किया. उसी समय कृषि अधिकारी वहां पहुंच गए. शिकायकर्ता किसान पिंटू लोखडकार की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच की. जांच मेें सच्चाई दिखाई देने पर संबंधित कृषि केंद्र और गोदाम के माल की गिनती शुरु की गई. पंचनामा करने के बाद कृषि केंद्र का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश बुलढाणा के जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी के पास की गई. उपविभागीय कृषि अधिकारी बालासाहब व्यवहारे, तहसील कृषि अधिकारी भाग्यश्री देसले, कृषि पर्यवेक्षक विलास परिहार, कृषि सहायक नितिन कोली ने यह कार्रवाई की. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

Related Articles

Back to top button