किसान की रकम उडाई
पांढरकवडा/दि.24 – बैंक से रकम निकालकर दुपहिया की डिक्की में रखी हुई 1 लाख 14 हजार की रकम अज्ञात चोरों ने उडाई. यह घटना बिरसा मुंडा चौक पर घटीत हुई. विजय राठोड (35, कोंधारा) यह शिकायतकर्ता का नाम है. खरीफ मौसम की सरगर्मी शुरु हुई है. बिज के साथ ही विविध आवश्यक साहित्य खरीदी के लिए किसानों की भागादौडी शुरु है. इसी में विजय राठोड ने महाराष्ट्र बैंक से 1 लाख 60 हजार रुपए की रकम निकाली थी. इसमें से 45 हजार रुपए आखाडा भाग स्थित विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक में जमा की. शेष एक लाख 15 हजार में से एक हजार रुपए चिल्लर खर्च के लिए अलग रखे. एक लाख 14 हजार की रकम कपडे की बैग में लपेटकर दुपहिया की डिक्की में रखी थी. बिरसा मुंडा चौक पर दुपहिया का पंक्चर निकालते समय अज्ञात चोरों ने उनके शरीर पर काचकुरी डालकर रकम उडाई. इस बाबत पांढरकवडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर नोंद की है. दिनदहाडे घटी इस घटना से नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है.